
हरि न्यूज
बहादराबाद /हरिद्वार।विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के सेवा विभाग द्वारा संचालित व्यापक सेवा कार्यों के परिप्रेक्ष्य में 24 घण्टे का भव्य सेवा कुंभ संत-महात्माओं एवं विशिष्ट अतिथियों के पावन सान्निध्य में प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन सत्र में सेवा विभाग की वार्षिक प्रेरक पत्रिका “सेवा क्रांति” का लोकार्पण सम्पन्न हुआ, जिसमें उत्तराखण्ड के दुर्गम क्षेत्रों में चल रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, स्वावलम्बन एवं समरसता आधारित सेवा प्रकल्पों का विस्तृत उल्लेख किया गया है।

विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग द्वारा आयोजित सेवा कुंभ के उद्घाटन समारोह के अवसर पर परम पूज्य महामंडलेश्वर सुरेन्द्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि सेवा ही धर्म का प्राण है। विश्व हिन्दू परिषद जिन संस्कार-दीपों को जलाकर समाज के अंधकार को दूर कर रही है, वह केवल कार्य मात्र ही नहीं राष्ट्र निर्माण का विराट संकल्प है। वात्सल्य वाटिका व मातृ आंचल जैसी सेवाएँ संत समाज के लिए अत्यंत संतोष का विषय हैं। विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय सहसेवा प्रमुख, केन्द्रीय सहमंत्री आनंद हरबोला ने कहा सेवा का अर्थ केवल तात्कालिक समाधान नहीं वरन आत्मनिर्भर समाज का निर्माण है। परिषद के प्रशिक्षण केंद्र और स्वावलम्बन परियोजनाएँ हजारों परिवारों का भविष्य बदल रही हैं। सेवा कुंभ समाज-सेवकों के लिए मार्गदर्शन और ऊर्जा का मंच है।

आदेश चौहान विधायक रानीपुर विधानसभा ने कहा अंधविश्वास, व्यसन, कुरीतियों और सामाजिक भय को दूर करने का जो विराट कार्य विश्व हिन्दू परिषद कर रही है वह उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए अनुकरणीय मॉडल है। संघ का स्पष्ट मत है कि सेवा-भाव से प्रेरित संगठन ही समाज के अंतिम छोर तक उम्मीद की किरण पहुँचा सकता है और परिषद ने इस सिद्धांत को अपने प्रत्येक प्रकल्प में चरितार्थ किया है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में परिषद के सेवा कार्य समाज-परिवर्तन की निर्णायक धुरी बनेंगे और उत्तराखण्ड राष्ट्रव्यापी सेवा-आन्दोलन का पथ-प्रदर्शक बनेगा। राधेश्याम द्विवेदी संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड उत्तरप्रदेश ने कहा विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड का सेवा विभाग आज उन क्षेत्रों में प्रकाश पहुँचा रहा है जहाँ वर्षों से जीवन संघर्ष, अभाव और निराशा के सिवा कुछ नहीं था। सेवा विभाग ने यह सिद्ध किया है कि संगठित सेवा ही सामाजिक पुनर्निर्माण का आधार है। हमारा संकल्प है कि सेवा कार्यों को हर ब्लॉक, हर गाँव तक पहुँचाया जाए। इस सेवा कुंभ में सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रकल्पों की उपलब्धियाँ, अनुभव, चुनौतियाँ और भविष्य की योजना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड का सेवा कुंभ केवल एक कार्यक्रम नहीं वरन समाज के सर्वांगीण उत्थान की दिशा में चल रहा एक जीवंत और प्रेरक आन्दोलन है। हमारा उद्देश्य सबल समाज, संस्कारित समाज और समरस राष्ट्र निर्माण करना है। प्रदीप मिश्रा प्रबंधक वात्सल्य वाटिका ने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन तभी संभव है जब सेवा और संस्कार एक साथ चलें। विश्व हिन्दू परिषद के प्रकल्प इसी दिशा में मार्गदर्शक सिद्ध हो रहे हैं।
सेवा कुंभ के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रुप से संजीव गुप्ता, धीरेन्द्र शर्मा प्रांत मंत्री भारत गगन अग्रवाल, प्रदीप मिश्रा, अनुज वालिया प्रांत संयोजक बजरंग दल, कमलेश सिंह, अनिल भारतीय, बलराम कपूर, रविभूषण जोशी, कुसुमलता शर्मा, अरूण गुप्ता, सुनील गाबा, रवि चौहान, ममता गोयल, जीवेंद्र तोमर, दीपक तालियान के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनसामान्य उपस्थित रहे।
