
हरि न्यूज
हरिद्वार।केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान अपने सहयोगियों के साथ हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुँँचे। देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या ने केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान का मंगल तिलक कर स्वागत किया। श्री प्रधान विवि के शैक्षणिक कार्यक्रमों की सराहना की।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री एवं प्रतिकुलपति ने वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं को नैतिक शिक्षा देने सहित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान प्रतिकुलपति ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान को विवि के विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों सहित युवाओं के विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। श्री प्रधान ने विवि के कार्यों की सराहना की। प्रतिकुलपति ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को युगऋषि पं श्रीराम शर्मा आचार्य रचित वांगमय आदि भेंटकर सम्मानित किया।
साथ ही श्री प्रधान ने विवि परिसर स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव का दर्शन कर आशीष लिया। राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले शूरवीरों की याद बने शौर्य दीवार पर भी अपनी भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक आदि उपस्थित रहे।
