
06 और 07दिसंबर को आयोजित होगा काली सेना का प्रशिक्षण कार्यक्रम
हरि न्यूज
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था शांभवी धाम भूपतवाला के परमाध्यक्ष एवं काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने आज भूपतवाला में पत्रकार वार्ता कर अधिकारियों की कार्यशैली को हिंदू विरोधी मानसिकता करार देते हुए सरकार पर दोहरी मानसिकता आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सरकार गैर हिंदुओं के इशारे पर काम कर रही है जबकि कोई हिंदू संगठन किसी प्रोग्राम को करता है तो सरकार उसकी अनुमति नहीं देती।
उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर काली सेना ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक नरेंद्र सिंह नेगी का एक संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उक्त कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी हमने सरकार से इसकी निंदा की है। तमाम जेहादी अपने कार्यक्रम कर रहे हैं लेकिन उन पर सरकार कोई प्रतिबंध नहीं लगा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की इस हरकत को देखते हुए अब आगे किसी भी कार्यक्रम की हम कोई अनुमति नहीं मांगेंगे हम अब संघर्ष करेंगे। आज हमने नौ सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया है। आज 9 नवंबर 2025 से 9 नवंबर 2026 तक वर्ष भर काली सेना के देश भर में कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने नौ सूत्रीय संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि मांस, मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग एवं उसके लिए जिलेवार जागरण यात्राएं एवं सभाएं होंगी। उत्तराखंड में पलायन की समस्या के समाधान के लिए जिलेवार रोजगार, स्वरोजगार का प्रशिक्षण और उन्हें संस्थान चलाने के लिए धन उपलब्ध कराएंगे। उत्तराखंड छोटा प्रदेश है इसलिए सरकार यह योजना ले आए की पहाड़ में रहने वाले जिनका पलायन नहीं हुआ है उन्हें हर घर स्थाई नौकरी मिले। उत्तराखंड में गायब हुई बच्चियों का पता लगाने के लिए काली सेना की अलग से टास्क फोर्स घोषित करेंगे जो उन्हें खोजेगी और वर्तमान स्थिति का पता लगाएगी। संपूर्ण हरिद्वार जनपद को तीर्थ क्षेत्र और हरिद्वार से देवप्रयाग तक के घोषित कुंभ क्षेत्र में मांस, मदिरा और गैर हिंदुओं के निवास, व्यापार पर कानूनी रूप से रोक लगाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना और इसके लिए न्यायालय की भी सहायता ली जाएगी। ग्राम स्तर पर हिंदू पंचायतों का मासिक आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही पूरे उत्तराखंड में 10 लाख काली सेना के सक्रिय सदस्य और सवा लाख काली सैनिक बनाने का संकल्प है और अंत में उत्तराखंड के व्यापारी, व्यापार अपने नाम से करें और प्रोपराइटर का नाम अवश्य लिखें। अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बोलते हुए स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने कहा कि हम अंकिता सिंह भंडारी टास्क फोर्स का गठन करेंगे और उसे न्याय दिलाने का भरसक प्रयत्न करेंगे।

