
हरि न्यूज
हरिद्वार।समाजसेवी कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की उत्तराखंड में अपने राजनीतिक लाभ के लिए नेताओं ने पहाड़वाद और मैदानवाद करके लोगों में जो दरार उत्पन्न की है वह भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है
प्रेस को जारी बयान में कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि नेता अपनी राजनीति को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड में पहाड़वाड़ और मैदानवाद के नाम पर जनता को भ्रमित कर आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं
जौनसारी ने कहा कि नेताओं को बेतुके बयान नहीं देने चाहिए जिससे कि कोई विवाद उत्पन्न हो सके और अपने पद के साथ-साथ सदन की गरिमा का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए
जिस प्रकार भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय जी ने पानी रोकने की बात कही तो वही दूसरे दल के लक्सर विधायक शहजाद जी ने हरिद्वार में रह रहे टिहरी विस्थापित लोगों को वापस भेजने की बात कही इन दोनों के बयानों स्पष्ट होता है कि यह दोनों व्यक्ति की मानसिकता पर्वतीय और मैदानी लोगो के खिलाफ है राजनीति करने के कारण उत्तराखंड में रह रहे लोगों को आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं जनता को अभी भी समझ जाना चाहिए कि ऐसी तुछ मानसिकता रखने वालों को वोट नहीं देने चाहिए जो उत्तराखंड में रहने वाले व्यक्तियों को आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं
कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को इन दोनों विधायकों पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कि प्रदेश का माहौल खराब ना हो सके और जनता को भी समझना चाहिए कि राजनीति के चक्कर में हम आपसी सौहार्द भाईचारे को क्यों खराब करें पहाड़ हमारा घर है और मैदान हमारे घर का आंगन घर का व्यक्ति अपने आंगन में सबके साथ मिलजुल कर रहे और घटिया मानसिकता रखने वाले नेताओं को अब चुनावी मैदान से बाहर बैठाने का काम करें।

