मालिनी वैली कालेज आफ एजुकेशन में मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार।शनिवार को मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटद्वार में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं  प्राध्यापिका श्रीमती नूतन कुकरेती के निर्देशन में सरस्वती वंदना के गायन से हुई। प्राध्यापक श्री प्रकाश चंद्र के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य संघर्षों एवं वीरों के बलिदान के बाद अस्तित्व में आया। छात्रा नेहा द्वारा शिव स्तुति, प्रियंका जोशी द्वारा उत्तराखंड राज्य के बारे में भाषण, छात्र आयुष रावत द्वारा गढ़वाली गीत (जो जस देयी दैणी ह्वेजेयी) गाया गया।

आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू कपरवाण ने उत्तराखंड राज्य को अस्तित्व में लाने के लिए वीरों के बलिदान के बारे में बताया जिसमें उनके परिवार ने भी बहुत संघर्ष किया तथा राज्य निर्माण में अपना योगदान दिया। छात्र-छात्राओं के द्वारा जीतू बगडवाल पर आधारित लोक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें अभिषेक, नेहा, आकांक्षा, प्रखर, प्रियंका, अनु, और अनुराधा ने अभिनय किया। प्राध्यापिका डॉ रुनुमी शर्मा द्वारा वर्तमान समय में  उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण पर प्रकाश डाला गया। गढ़वाली समूह नृत्य की सुंदर प्रस्तुति आकांक्षा, अनु, प्रियंका, नेहा, प्रखर, अभिषेक, ऋतिक व सर्वज्ञ द्वारा दी गई। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रभा जोशी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की निर्देशिका सुश्री श्वेता रावत एवं पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती मानसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *