
*पारिवारिक विवाद के कारण अपने बडे भाई के साले को उतारा दिया था मौत के घाट
*मृतक की पत्नी ने तहरीर दे कोतवाली गंगनहर में दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा

हरि न्यूज
हरिद्वार।एक महिला द्वारा कोतवाली गंगनहर में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि उसका पति सोनू 06नवंबर को दाह संस्कार में शामिल होने के बाद अपने घर को जाने लगा तो नमन और आशीष ने चाकू से गर्दन व छाती पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को तुरन्त सरकारी अस्पताल रुडकी ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त शिकायती के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मु0अ0स0 555/2025 धारा 103(1) BNS पजीकृत किया गया।
गंभीर प्रकृति के इस अपराध/ हत्याकांड की जानकारी मिलने पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं प्रकरण की पूरी सच्चाई सामने लाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।
क्षेत्र में एक्टिव होकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर के जरिए के जरिए मिली महत्वपूर्ण लीड के आधार पर जाल बिछाकर भागने की फिराक में जुटे हत्यारोपी नमन को माधोपुर अंडर पास से दबोचा। हत्यारोपी की निशांदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू व खून से सने कपडे को टीन के छप्पर से बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि पिछले काफी सालों से चलते पारिवारिक विवाद के चलते जैसे ही मौका मिला तो उसने अपने भाई के साले सोनू चौहान के गले व छाती मे चाकू मारकर हत्या कर दी।
पकड़ में आए हत्यारोपी को बाद विधिक कार्रवाई मान० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वारदात में फरार चल रहे अन्य आरोपी की तलाश में भी पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई है।
*पकड़ा गया हत्यारोपी-
नमन पुत्र रणधीर निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब रुडकी कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम में शामिल रहे
1- प्रभारी निरीक्षक मनोहर भण्डारी
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार
3- उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट
4- उ0नि0 नवीन कुमार
5-अपर उ0नि0 मनीष कवि
6- हेड कांस्टेबल संदीप
7- हेड कांस्टेबल अलियास
8- कांस्टेबल रणवीर
9- कांस्टेबल प्रभाकर
10- कांस्टेबल चालक लाल सिह

