गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव गुरुद्वारों में पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव गुरुद्वारों में पूरी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। 556 वे प्रकाशोत्सव पर श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेककर आशीर्वाद लिया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। भेल स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से ही लंबी कतार लगी रही। प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि प्रबंधक कमेटी द्वारा पिछले 20 दिनों से लगातार प्रभात फेरियां निकाली गई। सोमवार को श्री अखंड पाठ प्रारंभ और प्रकाश पर्व पर समाप्ति हुई। प्रकाश पर्व पर भाई इंदरजीत सिंह, भाई गुरप्रीत सिंह, बजाई ओमवीर सिंह ने शब्द कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया।

प्रतिवर्ष इसी प्रकार से गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर सचिव बलदेव सिंह, उप प्रधान उज्जल सिंह सेठी, अमरदीप सिंह अरोरा, अमरपाल सिंह ओबेरॉय, महेश प्रताप राणा, भेल टर्बाइन महाप्रबंधक सुनील कुमार सुमानी, जगदीप सिंह सोनी, जसविंदर सिंह, हरभजन सिंह, सरबजीत सिंह, निर्मल सिंह, राजेंद्र सिंह ओबेरॉय, सतविंदर सिंह, मोहन सिंह, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह चंदोक, तेजवीर सिंह, राजीव चावला ,गुरलीन मनचंदा, हरविंदर सिंह बंटी,गुरविंदर सिंह, तेजप्रीत सिंह, जगदीप सिंह, बालप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *