
हरि न्यूज
नजीबाबाद।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख एड०अबरार आलम ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ बसपा का दामन थाम लिया है।मंडावली में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की बैठक में सैकड़ो लोगो ने अन्य पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बहुजन समाज पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए नजीबाबाद विधानसभा के भागूवाला निवासी अबरार एडवोकेट एवं मंडावली निवासी डॉक्टर हसीनुद्दीन ,मौलाना साजिद ,बुंदु ठेकेदार, आबिद ,गजमफर खां, शमीम प्रधान, शाहनवाज, आदिल आदि अपने सैकड़ो साथियों सहित समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में सम्मिलित हुए तथा शेषपाल राठी पूर्व सैनिक चैयरमैन सोसाइटी मंडावली ,विपिन कुमार जिला अध्यक्ष किसान यूनियन बिजनौर, सिकरौडा निवासी पंकज त्यागी ,अमित राठी, आकाश राठी, लवकुश ,प्रमोद राठी ,युद्धवीर सिंह, आकाश राठी ,मोहित कालिया ,राहुल चौधरी, धर्मेंद्र ,मनोज कश्यप आदि अपने सैकड़ो साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी में सम्मिलित हुए पदाधिकारीयों ने फूलमाला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया ।
बैठक में अखिलेश हितेषी, डौ0पी0 रवि सुरेंद्र सिहं,सुरेश कुमार अजय कुमार नरेंद्र कुमार रवि आदि उपस्थित रहे।

बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय मुरादाबाद में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में बाबू मुनकाद अली पूर्व सांसद राज्यसभा व राष्ट्रीय महासचिव एवं गिरीश चंद्र जाटव पूर्व सांसद नगीना लोकसभा व मुख्य मंडल प्रभारी मेरठ, मुरादाबाद ,बरेली मंडल ने ने अबरार आलम एडवोकेट शीश पाल राठी के साथियों को फूल वाला पहन करके उनका स्वागत किया और सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के संगठन को मजबूत करके 2027 में बसपा की सरकार बनाने का आवाहन किया गया।बैठक मे सुरेंद्र सिंह सिंह डी0 पी0सिंह रवि, नरेंद्र कुमार रवि, डॉटर कलवा विश्वकर्मा सुरेश कुमार रिश्तेदार भरे विजेंद्र कश्यप आदि उपस्थित रहे।

