वालिया ग्लोबल एकेडमी में सामाजिक-विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

नजीबाबाद। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” सामाजिक-विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
वालिया ग्लोबल एकेडमी में सामाजिक-विभाग द्वारा किया गया।
“एक भारत श्रेष्ठ भारत” पर कोर्डिनेटर रश्मि अवस्थी के निर्देशन में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका उद्‌देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता और भारतीय परम्पराओं के प्रति जागरुकता बढ़ाना था।


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि साहू जैन डिग्री कोलेज के पूर्व प्राचार्य अल. एस. विष्ट तथा कवि साहित्यकार शिक्षक इन्द्र देव भारती ,स्कूल प्रबंधक कमल कांत वालिया , इंदु वालिया,स्कूल चेयरमैन रमाकांत वालिया , भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, मोहित कर्णवाल ,डा अरविन्द राजपूत के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें देश की विविध सांस्कृतिक धरोहर को जानने और सम्मानित करने का संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति पारंपरिक परिधान भोजन, कला और हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया। माडल, चार्ट नक्शे और झाकियाँ प्रदर्शनी के विशेष आकर्षण रहे। प्रदर्शनी को अभिभावकों, अतिथियों और शिक्षकों से भरपूर प्रशंसा मिली विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम भी आज घोषित किए गए। विद्यार्थियों के परिणाम संतोषजनक रहे। अनेक विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जिसमें विविधता में एकता को प्रदर्शित करते हुए भारत के अनेक राज्यों की सुंदर प्रस्तुति छात्र-छात्राओं ने की साथ ही तनिष्का सिंह ने ई-कॉमर्स और ट्रेडिशनल मार्केट, एसबीआई बैंक, जलती ज्वालामुखी को दिव्यांशी ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।


प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता सिवाच ने वि‌द्यार्थियों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। तथा विद्यार्थियों को ” एकता में अनेकता” के सिद्धान्त को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। विज्ञान प्रदर्शनी में अध्यापिका तनिशा अग्रवाल, कृतिका दुआ, खुशबु, अंकिता देवी, कुमुद कुमार, मनवीर सिंह योगेश योगेन्द्र सिंह, विनीत राणा साकेत शर्मा, तेजस्वी दीक्षित, मेहुल अग्रवाल, शुभम भारद्वाज कार्तिक हलधर, शुभम पांडे, चंचल चावला, का पूर्ण सहयोग रहा अतिथियों ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपना आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *