
हरि न्यूज
हरिद्वार, 27 अक्टूबर।आज महापर्व छठ पूजा के अवसर पर नगर निगम हरिद्वार द्वारा शहरभर में युद्ध स्तर पर सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष अभियान जारी है। निगम प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए घाटों पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

नगर निगम ने छठ पूजा से पूर्व ही एक संयोजित कार्य योजना तैयार की थी जिसके अंतर्गत विभिन्न वार्डों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी आज दिनभर घाटों पर सफाई व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। निगम की टीमें लगातार घाट क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं ताकि कहीं भी गंदगी या जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
आज प्रातः से ही सुभाष घाट, हर की पैड़ी तथा संजय पुल क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान आईटीसी के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व उप नगर आयुक्त श्री दीपक गोस्वामी, विशेष सफाई निरीक्षक श्री धीरेंद्र सेमवाल, तथा मुख्य सफाई निरीक्षक श्री संजय शर्मा ने किया। आईटीसी की ओर से डॉ. पंत एवं उनकी टीम द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर पशु पकड़ने का अभियान भी जारी है। प्रतिदिन 8 से 10 पशुओं को पकड़कर शीतला माता गौ सेवा सदन ट्रस्ट भेजा जा रहा है। आज छठ पूजा के कारण घाटों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए निगम ने रात्रिकालीन ड्यूटी में भी पशु पकड़ने वाली टीम को तैनात किया है।
घाट क्षेत्र में सफाई बनाए रखने हेतु दुकानदारों को कंपोस्टेबल गार्बेज बैग वितरित किए गए हैं ताकि कोई भी श्रद्धालु या दुकानदार खुले में कूड़ा न फेंके। साथ ही, नगर निगम के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर्मियों को पूरे दिन घाट क्षेत्रों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रकाश व्यवस्था की दृष्टि से सहायक नगर आयुक्त श्री ऋषभ उनियाल के निर्देशन में निगम की पथ प्रकाश टीम ने समस्त घाटों पर लाइटों की जांच की। जहां कहीं भी लाइट खराब पाई गई, उन्हें तुरंत बदला गया ताकि श्रद्धालुओं को रात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उप नगर आयुक्त ने बताया कि “ नगर निगम का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रकाशित वातावरण मिले, ताकि वे निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।”
नगर निगम हरिद्वार ने सभी नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे स्वच्छता में सहयोग करें और अपने घाट क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाए रखें।
