संस्कृत भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री जयप्रकाश गौतम ने गोष्ठी की तैयारियो का किया पुनरावलोकन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। संस्कृत भारती उत्तरांचल के द्वारा व्यास मंदिर हरिद्वार में 14 व 15 और16 सितंबर को अखिल भारतीय गोष्ठी के निमित्त तैयारी का पुनरावलोकन किया गया।संस्कृत भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री जयप्रकाश गौतम ने सभी तैयारी का पुनरावलोकन किया व मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने का आवश्यक निर्देश दिया जिससे संपूर्ण भारत से आने वाले अतिथि उत्तराखंड की संस्कृति व गौरव का दर्शन इस गोष्ठी के माध्यम से कर सकें।व्यवस्था प्रमुख श्री हरीश गुर्रानी ने बताया कि भारत के समस्त 28 राज्यों से संस्कृत के प्रचार प्रसार में लगे।संस्कृत के उपासक इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं जिसके निमित्त आसपास के 10 से 12 भवनों में आवास व्यवस्था का प्रबंध किया गया है हजार से अधिक लोग इस बैठक में भाग लेंगे ।

सह व्यवस्था प्रमुख श्री वाणी भूषण भट्ट व श्री रितेश वशिष्ठ ने बताया की बैठक में शामिल होने वाले अतिथियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट जॉली ग्रांट वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर अतिथि स्वागत व आवागमन की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।उत्तराखंड व हरिद्वार के संस्कृत भारती के विभिन्न कार्यकर्ता व्यवस्थाओं के निमित्त अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *