उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक हुई सम्पन्न,आगामी कार्यक्रमो को लेकर हुई चर्चा

Uncategorized

हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार भीमगोड़ा स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव महावीर नेगी के कुशल संचालन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमो को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और जनपद में यूनियन के विस्तार को लेकर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सुझाव लिए गए।बैठक को वरिष्ठ संरक्षक मुदित अग्रवाल एवं अश्वनी अरोड़ा ,रूपेश वालिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के बैनर तले पत्रकार एवं समाज हित में कार्य करने चाहिए।जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि ने यूनियन के सभी साथियों को आगामी गंगा स्नान पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकता में ही शक्ति है हमें यूनियन हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने हैं और समाज को नई ऊर्जा और रोशनी देनी है,समाज को पत्रकारों से बहुत आशा होती है हमें समाज की सकारात्मक आशाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने चाहिए।बैठक को जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा,आनंद गोस्वामी, विकास चौहान,मनीष कुमार कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी, सचिव दीपक मौर्य,संयुक्त सचिव वासुदेव राजपूत,प्रचार सचिव विजय सुब्रह्मण्यम,संगठन सचिव मनीषा सूरी,परवीन पेंगवाल,चंद्रशेखर गोस्वामी,अश्वनी पाठक,सत्यवीर सिंह ने संबोधित किया।बैठक में आवेश अंसारी,विजय कुमार बंसल,धीरज शर्मा,सिद्धार्थ त्रिपाठी,सन्नी तिवारी,सचिन पालीवाल,रोहित वर्मा,कुलदीप कुमार,विजय  कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *