
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भाई-बहन के प्यार और विश्वास के अटूट बंधन के प्रतीक भाई-दूज का त्योहार बहुत ही श्रद्धा उत्साह के साथ मनाया गया सनातन संस्कृति के अनुसार इस पर्व की अनेक कथाएं प्रचलित है जिसमें मुख्य रूप से सूर्यपुत्र यमराज इस दिन अपनी बहन यमपुत्री (यमुना) के घर आए यमुना ने उनका आदर सत्कार किया।

उनके माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनके दीर्घायु की की कामना की तथा घर से विदा लेते समय यमराज ने अपनी बहन यमुना को वरदान मांगने के लिए कहा तो उन्होंने प्रतिवर्ष उन्हें अपने घर आमंत्रित किया साथ ही दूसरी कथा में भगवान श्री कृष्ण जी ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था राक्षस का वध करने के बाद जब वह अपने घर लौटे तो उनकी बहन सुभद्रा ने उनका तिलक करके स्वागत किया था तभी से यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम की प्रतीक के रूप में मनाया जाता है आज इस त्योहार की धूम पूरे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिली,


भाजपा पूर्व प्रत्याशी राजीव अग्रवाल को उनकी बुआ जी ने, भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह व सनोज देवी को उनकी बड़ी बहन बबीता राठी ने, तनिष्का सिंह ने अपने भाई अभय प्रताप सिंह को, शिव्याजली एवं आन्या चौधरी ने युवी चौधरी को,मंजू वालियान ने जितेन्द्र चौधरी एवं देवांश चौधरी को, मंगल तिलक लगाकर ईश्वर से भाईयों की दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की भाइयों ने भी अपनी बहनों को वस्त्र आदि उपहार देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
