
हरि न्यूज
हरिद्वार।जनपद हरिद्वार के नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र का आज उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन, हरिद्वार की ओर से शिष्टाचार भेंट के दौरान स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर संगठन ने मुख्य विकास अधिकारी को संगठन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए यह निवेदन किया कि जनपद में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हितों का समुचित संरक्षण सुनिश्चित किया जाए तथा कर्मचारी-शिक्षक वर्ग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक पहल की जाए।

भेंट के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, उपाध्यक्ष नीरज त्यागी, ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री इमरान अंसारी, संयुक्त मंत्री देवेंद्र सिंह रावत, मनोज चंद, संगठन मंत्री संतोष डबराल, कार्यालय मंत्री राव शाहदान, तथा संतोष रावत एवं रेवती चौधरी उपस्थित रहे।
संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को जनपद में शिक्षा, प्रशासन एवं कर्मचारी कल्याण से जुड़े विषयों पर अपने सुझाव भी प्रेषित किए।
