
लेखक :अब्दुल सलाम कुरैशी
हरि न्यूज
जब होगी स्वच्छता हमारे साथ,
सही ढंग से जब धोयें हाथ ।
बस तीस सेकंड की ही तो बात,
भुला मत देना बापू की बात ।
हमारा कल हमारे हाथ,
नित्य पढ़ें-पढ़ाएं स्वच्छता का पाठ ।
तभी रहेगी स्वच्छता जन जन के पास।
जब बनाओगे नित्य हाथ धोने का जीवन-आधार,
तभी स्वच्छ भारत का बापू का सपना होगा साकार।
बच्चे-बच्चे को बताना होगा नित्य नियम- प्रारूप,
तभी होगा देश का हर बच्चा जागरूक।
स्वच्छता है रोगों का दुश्मन,
आओ इसको ढाल बनाएं ।
नाना रोग से हम अपने देश को मुक्त कराएं,
स्वच्छ रहे परिवेश हमारा करलो यह प्रण आज ।
निश्चित ही शक्तिमान बनेगा अपना प्यारा देश ।
कूड़ा- कचरा यहाँ-वहाँ मत फेंको
डालो सदा डस्टबिन में।
गाड़ीवाला आया घर से कचरा निकाल,
जैसे ही स्वच्छता गीत कानों में गूँजे,
तत्पर होकर डस्टबिन का कचरा गाड़ी में डालें ।
गन्दगी से नित्य छुटकारा पायें।
जग में लहरायेंगे स्वच्छता का परचम,
बनायेंगे स्वच्छ भारत अपने हाथ।
आओ मिलकर हम सब शपथ लेते है आज,
खाने से पहले, खाने के बाद,
साबुन से धोयेंगे नित्य हाथ।

