बाबा केदारनाथ जी का अभिषेक कर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने की विश्व शांति की कामना

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने आज बाबा केदारनाथ जी के पवित्र धाम में विशेष पूजन और अभिषेक कर विश्व शांति की कामना की। इस दिव्य अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, संत अवंतिका नंद जी और पूज्य कृष्णानंद जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ जी का रुद्राभिषेक किया और देश-दुनिया में शांति, सद्भाव और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का महान केंद्र हैं। ऐसे पावन स्थल से की गई प्रार्थनाएं संपूर्ण विश्व को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कामना की कि बाबा की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे, सभी सुखी रहें और समाज में प्रेम, भाईचारा और शांति का वातावरण स्थापित हो। उन्होंने संत समाज और श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि वे अपने विचारों और कर्मों के माध्यम से विश्व में शांति का संदेश फैलाएं।

पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों में अपार श्रद्धा और भक्ति का भाव देखने को मिला। बाबा केदारनाथ के दरबार में गूंजते हुए मंत्रों और भजनों से संपूर्ण वातावरण दिव्य और अलौकिक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *