
*आगामी 31 अक्टूबर 2025 तक नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को लाइसेंस में परिचय पत्र दिए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में हैं- संजय चोपड़ा
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली 2016 के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियल के तीसरे वेंडिंग जोन के प्रथम चरण मे लाभार्थियों के साथ नगर आयुक्त नंदन कुमार द्वारा 21 बिंदुओं के अनुबंध कर विक्रिया प्रमाण पत्र लाइसेंस की प्रक्रिया का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियल के तीसरे वेंडिंग जोन के लाभार्थियों के साथ अनुबंध की करवाई प्रथम चरण में प्रारंभ की गई है सभी लाभार्थियों को निर्देशित किया गया है स्वच्छता अभियान के साथ अनुबंध की नियम शर्तों के अनुसार ही अपना कारोबार संचालित करें और नगर निगम की ओर से बिजली पानी सीसीटीवी कैमरे इत्यादि मूलभूत सुविधाएं शीघ्र ही तीसरी वेंडिंग जोन के लाभार्थियों को भी मुहैया करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया किया जा चुका है।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो के प्रांतीय अध्यक्ष नगर निगम नगरी फेरी समिति सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियल के वेंडिंग जोन में नगर निगम प्रशासन द्वारा 34 लाभार्थियों को नियम अनुसार दुकान उपलब्ध कराई गई है अब अनुबंध की कार्रवाई के उपरांत सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन की ओर से लाइसेंस विक्रय प्रमाण पत्र जारी किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है उन्होंने कहा पंतदीप पार्किंग, भीमगोडा ,खड़खड़ी, भूपतवाला, नई बस्ती ,अपर रोड इत्यादि क्षेत्रों में भी नगर निगम प्रशासन द्वारा दूसरे चरण में लाइसेंस विक्रिया प्रमाण आवटित किया जा रहे हैं उन्होंने कहा सभी पंजीकृत लघु व्यापारियों को 31 अक्टूबर 2025 तक लाइसेंस निर्गत किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में जारी रहेगी उसके उपरांत फेरी समिति की बैठक के निर्णय को क्रियान्वन करने के लिए चिन्हित किए गए तीन नए वेंडिंग जोन के स्थानीय लाभार्थियों के सर्वे कराकर व्यवस्थित में स्थापित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है जो कि हर्ष का विषय है।
भगत सिंह चौक सेक्टर 2 बेरियल के वेंडिंग जोन के लाभार्थी राजकुमार, मुकेश कुमार, उमेश, आजम अंसारी, धर्मपाल ,हंसराज अरोड़ा, कमल सिंह, वीरेंद्र चौहान ,गीता देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।