
हरि न्यूज
हरिद्वार।बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने अपने उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है और यह युवा शक्ति ही हमारे राष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करती है। आज विदेशी शक्तियाँ सुनियोजित षड्यंत्रों के माध्यम से हमारे हिन्दू युवाओं को नशे के जाल में फँसा कर पथभ्रष्ट करने का प्रयास कर रही हैं। अजमेर सेक्स स्कैंडल इसका ज्वलंत उदाहरण है, जहाँ नशे में फँसाकर सैकड़ों हिन्दू युवतियों का जीवन बर्बाद किया गया। अब देवभूमि उत्तराखण्ड भी इन षड्यंत्रकारियों के निशाने पर है किन्तु बजरंग दल इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगा।

नीरज दोनेरिया ने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र था है और रहेगा – इसे किसी घोषणा की आवश्यकता नहीं हैं। हमारा लक्ष्य केवल इस राष्ट्र को पुनः अखण्ड बनाना है और यह संकल्प अवश्य सिद्ध होगा। उत्तराखण्ड के युवाओं को नशे के जाल से मुक्त करने के लिए बजरंग दल व्यापक जनजागरण अभियान चलाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को यह संकल्प दिलाया गया कि वे स्वयं नशामुक्त जीवन जिएँगे और अन्य युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। अपने उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान श्री दोनेरिया ने प्रखंड फेरुपुर के बजरंग दल बलोपासना केंद्र का भी दौरा किया, जहाँ से तैयार हुए अनेक पहलवानों ने “बजरंग अखाड़ा” के नाम से देश-विदेश की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर देवभूमि का नाम रोशन कर रहें है।
प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि बजरंग दल केवल एक संगठन नहीं बल्कि हिन्दू समाज की रक्षा के लिए समर्पित एक राष्ट्रवादी आंदोलन है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना ही हमारा ध्येय है। प्रांत संगठन मंत्री श्री अजय कुमार ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को गाँव-गाँव, शहर-शहर तक पहुँचाया जाएगा। बजरंग दल के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर विशेष शिविर आयोजित कर युवाओं को जागरूक किया जाएगा और सांस्कृतिक, शारीरिक तथा मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अखाड़ों और शाखाओं को और सक्रिय किया जाएगा। बजरंग दल उत्तराखण्ड ने यह भी घोषणा की कि आने वाले महीनों में प्रदेशभर में नशामुक्ति रैलियाँ, युवाशक्ति सम्मेलन, व्यायामशालाओं का उन्नयन और नशा विरोधी जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।