
हरि न्यूज
हरिद्वार, 23 सितम्बर।उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन ने घोषणा की है कि 4th ऑल इंडिया ओपन हरिद्वार रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) को निष्काम सेवा ट्रस्ट, दूधाधारी चौक के पास, भूपतवाला, हरिद्वार में किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता रैपिड फॉर्मेट (15 मिनट + 5 सेकंड, 6 राउंड्स) में खेली जाएगी और इसमें उत्तराखंड सहित पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। कुल ₹50,000 का नगद पुरस्कार, साथ ही 27+ ट्रॉफ़ी और सभी प्रतिभागियों के लिए ई-सर्टिफ़िकेट दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता क्षेत्र की सबसे प्रतिस्पर्धी और सुव्यवस्थित शतरंज प्रतियोगिताओं में से एक साबित होने जा रही है।
इस बार ओपन कैटेगरी में कुल 15 पुरस्कार रखे गए हैं। इसके अलावा ओपन कैटेगरी में महिला खिलाड़ियों के लिए भी अलग से टॉप 3 पुरस्कार होंगे।
विशेष पुरस्कार इस बार:
• महिला खिलाड़ियों के लिए हर कैटेगरी (ओपन, अंडर-10, अंडर-13, अंडर-15) में अलग से टॉप 3 पुरस्कार।
• सीनियर (55+) खिलाड़ियों के लिए ओपन कैटेगरी में अलग से टॉप 3 पुरस्कार।
खिलाड़ी अपनी उम्र की कैटेगरी (अंडर-10, अंडर-13, अंडर-15) में खेल सकते हैं, और यदि चाहें तो ओपन कैटेगरी में भी भाग लेने का विकल्प उनके पास रहेगा।
प्रतियोगिता का आयोजन उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. मुकुल बेंजवाल और सचिव श्री राहुल बत्रा (जो एक सीनियर नेशनल आर्बिटर भी हैं) के नेतृत्व में किया जा रहा है। श्री राहुल का तकनीकी ज्ञान और आर्बिट्रेशन का अनुभव हर प्रतियोगिता को सफल और निष्पक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन खेलों को सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने के अपने मिशन के तहत यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि गरीब और ज़रूरतमंद छात्रों को अत्यधिक रियायती शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा, ताकि हर शतरंज प्रेमी को समान अवसर मिल सके।
फेडरेशन केवल शतरंज को बढ़ावा देने में ही सक्रिय नहीं है, बल्कि चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और ज़रूरतमंद छात्रों की शिक्षा में सहयोग जैसी सामाजिक गतिविधियों में भी निरंतर कार्यरत है।
वर्तमान में रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं और अर्ली बर्ड एंट्री 25 सितम्बर तक ही मान्य है। इच्छुक खिलाड़ी आधिकारिक लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं: https://forms.gle/imeznQb8ZD759Yw79