डॉ.ओंकार त्रिपाठी को मिला साहित्य सेवी सम्मान

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
आगरा।आगरा महानगर लेखिका समिति (पंजी) के 25वें स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार, 20 सितम्बर 2025 को होटल पैण्ड, सुल्तानपुरा में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दिल्ली के सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ. ओंकार त्रिपाठी को साहित्य सेवी सम्मान 2025 प्रदान किया गया।
डॉ. त्रिपाठी की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक अक्षर अक्षर शंखनाद को समकालीन साहित्य में राष्ट्रप्रेम की आधुनिक अभिव्यक्ति माना जा रहा है। आलोचकों के अनुसार इस कृति में गीत और गद्य दोनों में भारतीयता और देशभक्ति का सशक्त स्वर उभरता है। समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
समारोह में उपस्थित कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप श्रीधर (निदेशक, के एम आई, आगरा विश्वविद्यालय) ने कहा कि डॉ. त्रिपाठी जैसे साहित्यकार आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं, जो शब्दों से समाज को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने समिति की वार्षिकी निःसृत का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर शिक्षिका सम्मान 2025 गाजियाबाद की अनुपमा पांडेय ‘भारतीय’, डॉ. शिखा श्रीधर और डॉ. शेफाली चतुर्वेदी (आगरा) को प्रदान किए गए। साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष को वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान तथा गृहमंत्रालय हिंदी सभा के सलाहकार को भी वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समिति की संरक्षिका श्रीमती शांति नागर, संस्थापिका डॉ. शेलबाला अग्रवाल व डॉ. शशि गोयल, अध्यक्षा डॉ. मधु भारद्वाज तथा महासचिव श्रीमती निधि गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में आगरा के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार और रचनाकार उपस्थित रहे और उन्होंने डॉ. ओंकार त्रिपाठी को दिए गए सम्मान को साहित्यिक जगत की उपलब्धि बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *