
हरि न्यूज
नैहाटी/पश्चिम बंगाल।स्थानीय युवा चित्रकार अविनाश कुमार साह ने अपनी कला से माँ दुर्गा का ऐसा भव्य व अद्भुत चित्र उकेरा है, जिसने सभी का मन मोह लिया। देवी माँ की तेजस्विता, करुणा और शक्ति का संगम इस चित्र में जीवंत रूप से झलकता है।
रंगों की अद्भुत छटा और बारीक रेखांकन के माध्यम से अविनाश ने देवी माँ की महिमा को साकार कर दिया। दर्शकों का कहना है कि यह चित्र न केवल कला का अनुपम उदाहरण है, बल्कि धार्मिक आस्था का भी अद्भुत प्रतीक है।
कला प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने अविनाश कुमार साह की इस रचना की प्रशंसा की और इसे “आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर” बताया।
अविनाश का कहना है कि उन्होंने यह चित्र नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा की कृपा और प्रेरणा से बनाया है। उनका उद्देश्य था कि लोग चित्रकला के माध्यम से भी माँ की शक्ति और भक्ति का अनुभव कर सकें।इस अद्भुत चित्र ने अविनाश कुमार साह को क्षेत्रीय कला जगत में नई पहचान दिलाई है।