
हरि न्यूज
हरिद्वार।वर्तमान जिला चिकित्सालय पर कुछ भू माफियो द्वारा पार्किंग को लेकर आ रहे तरह-तरह के बयानों से खफा होकर प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अप्पर रोड पर प्रदर्शन किया गया तथा प्रशासन से मांग की गई की जन सुविधाएं शहर के बीचो-बीच होनी चाहिए तथा उनका विकेंद्रीयकरण होना चाहिए ना कि केंद्रीयकरण अप्पर रोड़ के जागरूक स्थानीय नागरिकों व्यापारियों द्वारा एक प्रदर्शन जिला महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व व वरिष्ठ शिक्षा विद मनीष गुप्ता की संचालन में किया गया प्रदर्शनकारी जिला चिकित्सालय से संबंधित विभागों के पोस्टर लेकर तथा अपनी मांगों को लेकर नारे लगाकर सरकार को चेता रहे व प्रदर्शनकारियो का नेतृत्व करते हुए जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने प्रदेश के स्वास्थ्य महकने को चेताते हुए कहा कि कुछ सत्ताधारी दल प्रमुख पदों पर बैठे जो की पूर्व में पार्किंग व होटल माफिया में गिने जाते हैं वर्तमान जन सुविधाओं को शहर से बाहर ले जाने की महत्वपूर्ण बैठक में अपने सुझाव रखते हैं। जबकि किसी भी शहर की समस्त जन सुविधाएं उसके केंद्र बिंदु को रखते हुए बनाई जाती है हरिद्वार का केंद्र बिंदु हरकी पौड़ी है पूर्व में शहर की समस्त विकास योजनाएं इसी को लेकर बनती थी परंतु अब तो माफिया की नजर को ध्यान में रखकर अधिकारी राजनैतिक दबाव मे बनाते हैं यह लोग जनता के नेता नहीं अप्रिय उनका खून चूसने वाला नेता हैं।
संचालन कर रहे हैं हरिद्वार वरिष्ठ शिक्षा विद मनीष गुप्ता ने कहां की वर्तमान में अस्पताल कहां हरकी पौड़ी के नजदीक होना बहुत आवश्यक है और इसमें समस्त सुविधाएं एम्स के भाती की जाए तथा मरीजों को एंबुलेंस माफियो से भी बचाया जाए सरकारी एंबुलेंस व शव वाहन प्रत्येक आवश्यक व्यक्ति को उपलब्ध हो।
संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कि वर्तमान महिला चिकित्सालय को जिला उप मेला चिकित्सालय में स्थानांतरण किया जाए तथा वर्तमान महिला व जिला चिकित्सालय विलय कर विशाल जिला चिकित्सालय बनाया जाए इससे एक लाभ यह नहीं चडे़गा तथा विलेय करण के कारण स्टाफ पर होने वालों दोनों जगह के खर्चा का एकीकरण कल लाखों रुपए महीना बचाया जा सकता है वर्तमान जिला चिकित्सालय को विलेय होने वाली भीड़ भाड़ से बचने के लिए ब्रह्मपुरी साइड से अन्डरपास रेलवे ओवर ब्रिज को बनाकर जोड़ा जा सकता है जिससे अपर रोड़ वाली साईड मे भीड़ कम हो जाऐगी प्रदर्शन करने वालो में अजय रावल,गगन गुगनानी,रितेश कुमार,सुरेश शाह,सूरज कुमार,दिनेश कुकरेजा,विशाल ठाकुर,सुनील कुनार,वीरेन्द्र कुनार,गोपाल गोस्वामी,भीकम सिंह आदि शामिल थे।