उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बैठक

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा परदेसीय स्तर की एक बैठक नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय में सुरेंद्र तेश्वर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश के सफाई मजदूर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया जिसमें संविदा, आउटसोर्स, मोहल्ला स्वच्छता समिति, के नियमितीकरण, सफाई कर्मचारियों के मृत पदों की बहाली, मानको के अनुसार 10000 की आबादी पर 40 कर्मचारियों की नियुक्ति,सफाई कर्मचारियों के बीच से सफाई नायकों की पदोन्नति किए जाने, वर्षों वर्षों से आवासों में रहते चले आ रहे कर्मचारियों को अधिकार पत्र दिए जाना आदि महत्वपूर्ण समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया साथ ही मोर्चे के पैड पर उक्त समस्याओं का एक ज्ञापन शीघ्र मा0 मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा, इसी के साथ उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का विस्तार करते हुए उत्तरांचल स्वच्छ कार कर्मचारी संघ को मोर्चे में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के साथ सम्मिलित किया गया मोर्चे की बैठक में निम्नलिखित घटक संगठन उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ, स्वतशासी कर्मचारी महासंघ, (बीएमएस) आदि संगठन एवं उनके पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें वरिष्ठ सफाई मजदूर नेता राम अवतार राजोर,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, के पूर्व उपाध्यक्ष(दर्जा राज्य मंत्री ) संतोष गौरव,श्रमिक नेता मुरली मनोहर,राजेंद्र श्रमिक, प्रवीण तेश्वर,आत्माराम बेनीवाल, महेन्दर राही,राजेंद्रसिंह,सलेक् चंद, नानक चंद, आनंद कांगड़ा,प्रवीण कुमार,जितेंद्र तेश्वर,संजीव बाबा,सनी कुमार, मनोज,बाली,काकू आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *