
हरि न्यूज
काठमांडू, 14 सितंबर।पश्चिम बंगाल के अंडाल नगर के चर्चित युवा कवि एवं साहित्यकार मोहम्मद एहतेशाम अहमद को नेपाल की पावन भूमि पर हिंदी दिवस के अवसर पर वहाँ की प्रतिष्ठित संस्था “शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन” द्वारा ‘विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान’ से अलंकृत किया गया।

इस विशेष अवसर पर संस्था द्वारा विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। प्रतियोगिता का उद्देश्य नेपाल और भारत के बीच सामाजिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करना, विश्वभर की साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा देवनागरी लिपि के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा देना रहा।
संस्था के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने सम्मान समारोह में कहा—
“सम्मान उसी को मिलता है जिसने समाज के लिए किसी भी रूप में रचनात्मक कार्य किया हो। एहतेशाम अहमद आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी रचनाओं और पुस्तकों ने समाज को नई दिशा दी है। ऐसी बहुमुखी प्रतिभा को सम्मानित कर संस्था स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है।”
ज्ञात हो कि युवा कवि एवं साहित्यकार एहतेशाम अहमद अनेक साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। उनकी अनेक कविताएँ एवं रचनाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं तथा साझा काव्य संकलनों में प्रकाशित हो चुकी हैं। साहित्य सृजन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें पहले भी कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन, नेपाल द्वारा आयोजित इस विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में देश-विदेश से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से उत्कृष्ट रचनाओं के आधार पर 265 प्रतिभागियों को ‘विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान’ एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।