
₹01 लाख की सुपारी लेकर किया हमला , 02 बदमाश दबोचे, तमंचा बरामद
पुरानी रंजिश के चलते राजा ने नक़ाबपोश बदमाशों से कराया था सलमान पर हमला
हरि न्यूज
हरिद्वार।नकाबपोश बदमाशों द्वारा बाइक सवार दंपति पर हमला प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है दो आरोपियों को गिरफ्तार कर
21अगस्त को थाना क्षेत्रांतर्गत नारसन खुर्द के पास एक मोटर साइकिल सवार दंपति पर दो नकाबपोश बदमाशों ने बलकटी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 602/25 पंजीकृत किया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए सेकड़ों सीसीटीवी कैमरे चेक कर घटना में शामिल अभियुक्त समीर व नौमान को तमंचे के साथ दबोचा गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वादी सलमान की पुरकाजी निवासी राजा नामक व्यक्ति से पुरानी रंजिश है जिसको लेकर राजा ने पुरकाजी के कुछ युवकों को 1 लाख रुपए की फिरौती देकर सलमान पर हमला करने की योजना बनाई तथा योजनाबद्ध तरीके से घटना के दिन रुड़की से लौट रहे वादी पर हमला कर दिया और भाग गए।
अभियोग में अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, षडयंत्र में अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
- समीर पुत्र लाला निवासी लिब्बरहेडी, थाना मंगलौर, हरिद्वार (मय तमंचा)
- नौमान पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी (धारा 35(3) नोटिस तामील)
पुलिस टीम
- SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी नारसन
- का0 सुधीर
- का0 देश दीपक बाली