वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन की महिला टीम ने आयोजित किया सफल रक्तदान शिविर

उत्तराखंड हरिद्वार

रक्तदान शिविर में 196 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 146 लोगों ने किया रक्तदान

हरि न्यूज
हरिद्वार।वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन रजि. की महिला टीम ने ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार के सहयोग से एक सफल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 196 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 146 लोगों ने रक्तदान किया।

अध्यक्ष रेनू अरोड़ा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर न केवल रक्त संग्रह के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व और इससे जुड़ी जानकारी प्रदान करना भी था। इससे समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अधिक लोग इस नेक कार्य में भाग लेंगे। इस रक्तदान शिविर की सफलता ने एक बार फिर साबित किया कि जब समाज के लोग एक साथ आते हैं और किसी नेक कार्य के लिए हाथ बढ़ाते हैं, तो बड़े और सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन और ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार की यह पहल निस्संदेह समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी और अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करेगी।

ब्लड वॉलिंटियर्स के संस्थापक अनिल अरोड़ा जी ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन करना हमारी टीम के लिए गर्व की बात है। यह शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करता है, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है। हमें खुशी है कि वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन की महिला टीम के साथ मिलकर हम इस नेक कार्य में योगदान दे पाए।
इस रक्तदान शिविर के आयोजन में वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन की महिला टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में शामिल थीं: सोनिया अरोड़ा प्रीति आहूजा निधि अग्रवाल विनीता सिकोरिया निधि चावला रुचि तनेजा गुंजन अरोड़ा पूजा अरोड़ा
ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार टीम से भी कई सदस्यों ने इस आयोजन में सहयोग दिया, जिनमें शामिल हैं: शेखर सतीजा तुषार गाबा विक्रम गुलाटी विशाल अनेजा आशीष धीमान आदि टीम के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य में सहयोग किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *