भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में किया वृक्षारोपण

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर केंद्रीय कर्तव्य पथ संकल्प यात्रा के दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए स्वतंत्रता सेनानी पार्क के प्रांगण में पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में वृक्षारोपण कर स्वतंत्रता सेनानी पार्क का निरीक्षण कर पार्क के रखरखाव सुधार के साथ सौंदर्यकरण के मौके पर ही नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद वह निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश निर्गत किए। वहीं नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए प्रथम वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों की जनसुनवाई कर बिजली पानी सीसीटीवी कैमरा सड़क साफ सफाई वह अन्य सुविधाओं के लिए सभी लघु व्यापारियों को उचित आश्वासन देकर वेंडिंग जोन से संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया।

इस अवसर पर हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल ने कहा नगर निगम द्वारा विकसित किए गए सभी पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा और रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को सभी चिन्हित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर नगर आयुक्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी विकसित किए गए वेंडिंग जोन और नए क्षेत्रों में नए वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए सर्व कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न ना हो उसके लिए योजना एवं नियम बनाए जाने के लिए करवाई प्रचलन में है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल का आभार प्रकट करते हुए कहा नगर निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक पार्कों देखभाल के साथ समय-समय पर वृक्षारोपण के साथ स्वच्छता जन जागरण अभियान निरंतर जारी रखने होंगे संजय चोपड़ा ने यह भी कहा नगर निगम क्षेत्र के सभी पंजीकृत रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित में स्थापित किए जाने की कार्रवाई का लक्ष्य नगर निगम प्रशासन की ओर से निर्धारित किया जाना न्याय संगत होगा।

प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल का स्वागत कर अपनी समस्याओं के निदान की मांग करते स्थानीय लघु व्यापारियों में मोहनलाल, कैलाश चौधरी ,वीरेंद्र कुमार, राम बहादुर, मनोज ,जय सिंह, श्याम कुमार, बलवीर गुप्ता , सुनील कुकरेती,फूल सिंह, चंदन रावत ,सुमन गुप्ता ,आशा देवी, मंजू पाल, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी ,पूनम ,पुष्पा दास ,सावित्री देवी, आदि सैकड़ो लघु व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *