
हरि न्यूज
हरिद्वार। 22 सितंबर से जनता को मिलेगी बड़ी राहत। व्यापारियों के लिए भी बड़ी राहत । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जी एस टी में हुए बड़े बदलाव पर केंद्र सरकार को बधाई देते हुए इसे एक बड़ा स्वागतयोग्य कदम बताया जिससे 22 सितंबर से कई सामान कम दामों में मिलने पर जनता को बड़ी राहत मिलेगी। जिस प्रकार बड़ी जी एस टी को कम करने का निर्णय लेते हुए सरकार ने घोषणा की उससे आम इंसान में इस बदलाव को लेकर खुशी है दिवाली पर विशेष खरीदारी के समय से पूर्व से घोषणा दिवाली ऑफर से कम नहीं जनता के लिए।