
हरि न्यूज/भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत‘
इटावा।उत्तर प्रदेश साहित्य सभा इटावा और साहित्यिक संस्था पहल के तत्वावधान में दिया जाने वाला शिक्षक-साहित्यकार सम्मान
हरिश्चंद्र गुप्त-करन सिंह शैवाल स्मृति सम्मान- २०२५ के रूप में जनपद के वरिष्ठ शिक्षक-साहित्यकार श्रद्धेय अतर सिंह राजपूत “सारंग” जी को प्रदान किया गया। सारंग जी को यह सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर इकदिल में उनके आवास पर जाकर दिया गया।

ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से पहल द्वारा यह सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर दिया जाता है। विगत वर्षों में यह सम्मान स्वनाम धन्य व्यंगकार बिहारी लाल रजनीश, गीतकार ओम प्रकाश दीक्षित, साहित्यकार प्रेम बाबू प्रेम, लोक कवि हरिश्चंद गुप्त, करन सिंह शैवाल, डॉ सियाराम शाक्य, सुदामा लाल पाल को दिया जा चुका है। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी वंदना के साथ हुआ तत्पश्चात डॉ कुश चतुर्वेदी ने विस्तार से अतर सिंह सारंग जी की साहित्यिक यात्रा के दृष्टान्त सुनाकर उनका विस्तृत परिचय दिया। संस्था के महासचिव रौनक इटावी सहित हरिओम सिंह विमल, भगवान दास शर्मा प्रशांत, रोहित चौधरी, सत्यदेव आज़ाद, राज़दा ख़ातून, अमित कुमार, पंकज कुमार, हर्ष सक्सेना, सौरभ सक्सेना और रामेश्वर महाराजा ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष अनुराग असफल और अध्यक्ष डॉ राजीव राज ने सम्मान पत्र प्रदान किया। इकदिल के साहित्यिक प्रतिनिधि के रूप में मनोज तिवारी, सुशील सम्राट और जनाब हारून उपस्थित रहे। प्रेम बाबू प्रेम जी, डॉ बालमुकुंद दिवाकर सहित अध्यक्षता कर रहे दीपचंद्र त्रिपाठी ने सारंग जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। अंत में अनुराग मिश्र असफल ने आभार व्यक्त किया।