दीपशिखा मंच की अनूठी पहल शिक्षक दिवस 2025 गुरु-शिष्य संवाद

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार।डॉ मीरा भारद्वाज के निवास ज्वालापुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दीपशिखा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच हरिद्वार द्वारा गुरु-शिष्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० सुशील कुमार त्यागी ‘अमित’ ने संचालन डॉक्टर मीरा भारद्वाज का और सरस्वती वंदना वृंदा शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव डॉ० बाजश्रवा आर्य रहे। विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए हुए छात्र-छात्राओं जिनमें अपराजिता, अनामिका ,इरा चौधरी, आराध्या कौशिक, अर्णव धामा ,सोनाक्षी गोसाईं सन्नी मिश्रा ,देवाशीष, आराध्य अग्रवाल और नचिकेता आर्य आदि ने प्रश्न एवं जिज्ञासा के माध्यम से अपनी बात गुरुओं के साथ साझा की और समाधान प्राप्त किया। बच्चों के संग वार्ता और उनके प्रश्नों का समाधान विषय विशेषज्ञ शिक्षाविद गुरुओं डॉ० अशोक गिरी, डॉ० निशा शर्मा ,डॉ० विजय त्यागी ,सुंदर चौधरी ,वृंदा शर्मा और डॉ०मीरा भारद्वाज ने किया।


डॉ०बाजश्रवा आर्य ने कहा शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु शिष्य संवाद का यह कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा प्रदान करने वाला है ।दीपशिखा मंच ने युवा शक्ति को चिंतन का अवसर देकर एक सार्थक और अनूठी पहल की है ।नि: संदेह ऐसे कार्यक्रम आज की आवश्यकता है। गुरु शिष्य के संबंधों में प्रगाढ़ता लाने वाले है। दीपशिखा मंच द्वारा सभी प्रतिभागियों को अंग वस्त्र एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। डॉ० सुशीलकुमार त्यागी ने आशीर्वचन के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *