नगदी लूट का गंगनहर पुलिस ने किया खुलासा

उत्तराखंड हरिद्वार

*06 घंटे के भीतर लूट में शामिल दोनों आरोपी दबोचे,लूटी गई नगदी बरामद

*नशे की लत बनी जेल जाने की राह,  इस्तेमाल की गई बुलेट भी बरामद
हरि न्यूज
हरिद्वार।रुड़की क्षेत्र की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने जिला गन्ना अधिकारी से नकदी लूट कांड खुलासा करते हुए आरोपियों को नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। जहां बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने 03.सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक रामनगर से अपनी पेंन्शन ₹40,000/- लेकर साइकिल से जा रहे बुजुर्ग से गणेश वाटिका डाकघर के सामने धक्का मुक्की कर डरा धमका कर नगदी व बैंक सम्बन्धी दस्तावेज छीन लिए।
जिला गन्ना अधिकारी के पद से रिटायर हुए पीड़ित बुजुर्ग ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर रुडकी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली गंगनहर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 430/2025 धारा- 309(4),317(2),3(5) B.N.S. पंजीकृत किया गया।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जल्द खुलासे के संबंध में दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर कसरत करते हुए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सबूत जुटाए। लुटेरों के ही हुलिये के दो युवक दिखने पर पीड़ित बुजुर्ग द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस टीम ने K.L.D.A.V. इन्टर कॉलेज के गेट के पास से दो लडको को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बुलेट मोटर साइकिल व ₹40,000/- नगदी बरामद की। 
नशे की लत को पूरा करने के लिए गुनहगार बने दोनों युवकों को नियमानुसार  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार आरोपित-
1. यश अग्रवाल पुत्र स्व. अमरीश अग्रवाल निवासी राजेन्द्रनगर कोतवाली गगंनहर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
2. शिवा सैनी पुत्र नरेश सैनी निवासी उपरोक्त, आयु 25 वर्ष

*आरोपी बरामद माल
1- लूट में प्रयुक्त मो0सा0 बुलेट- 01 
2- लूटी गई नगदी ₹40,000/- 

*पुलिस टीम में
1- प्रभारी निरीक्षक आर0के0 सकलानी
2- व0उ0नि0 अजय शाह
3- उ0नि0 नवीन कुमार
4- उ0नि0 मुनव्वर हुसैन
5- म0हे0का0 बबीता
6- हे0का0 बृजकिशोर
7- कानि0 रणवीर
8-  का0 मनमोहन
9- का0 राकेश राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *