
शिक्षा विकास की जननी है:डॉ रामपाल सिंह सैनी
हरि न्यूज
बिजनौर। शिक्षा विकास की जननी है शिक्षा से मनुष्य अंधकार से प्रकाश की ओर आता है। छात्र के जीवन में कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है कठिन परिश्रम से ही भविष्य की बेहतरनींव रखी जाती है। उक्त विचार कुलपति डॉ रामपाल सिंह सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी के तत्व अवधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

कार्यक्रम में सैनी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। रविवार को शहनाई वेंकट हाल में महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के कुलपति डॉक्टर रामपाल सिंह सैनी ने कहां की बच्चों को स्वयं सीखने की भावना का विकास करना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वयं सीखने की दृढ़ इच्छा एवं सामान्य ज्ञान का बेहतर ज्ञान एक अच्छे भविष्य के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। कुलपति डॉक्टर सैनी ने कहा कि कोर्स की पुस्तकों के अध्ययन के साथ प्रतियोगिता के युग में सामान्य ज्ञान की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह इस सम्मान की गरिमा को बना कर रखें तथाकठिन परिश्रम करके माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन करें।

अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार मौर्य ने कहा कि हमें बच्चों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए प्रतिस्पर्धा के इस युग में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों पर भी फोकस करना चाहिए। बच्चों को हमेशा सीखने की भावना बनाए रखना होगी तथा टाइम टेबल बनाकर कठिन परिश्रम करना होगा। हरिद्वार से पधारे सैनी शाक्य मौर्य कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय सचिव बीपी सिंह सैनी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए और अपने समाज के महापुरुषों का अनुसरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलकर समाज को नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले ने जो शिक्षा की अलग जगह थी आज हम उनके बताएं आदर्शों पर चलकर ही अपने समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि ओपी सैनी मुरादाबाद डॉक्टर मूलचंद सैनी मेरठ ने अपने संबोधन में सम्मानित होने वाले बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस सम्मान की गरिमा को बना कर रखें और जिस क्षेत्र में भी जाएं अपना समाज का नाम रोशन करें।
प्रतिभा सम्मान समारोह में सैनी समाज के 250 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राम सिंह सैनी ने की तथा संचालन देवेंद्र सैनी ने किया। सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को प्रधान कल्याण सिंह सैनी तिलक राज सैनी अनिल सैनी हो राम सैनी मास्टर राजपाल सैनी सूरजमल सैनी डॉक्टर शिवराज सैनी विष्णु प्रधान इंद्रपाल सैनी सीताराम सैनी मोहित सैनी सुमन सैनी ओमवती सैनी ने संबोधित किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में हरिद्वार मुजफ्फरनगर बिजनौर सैनी समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।