
हरि न्यूज/प्रशान्त भाटिया
कोटद्वार- पौड़ी जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना,यातायात प्रभारियों को सघन चेकिंग कर विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले व यातायत नियमों का उल्लंघन करने वाले चलाकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
जिस पर समस्त थाना यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 चालक (कोटद्वार-02 व यातायात कोट्द्वार-04) गिरफ्तार, वाहन सीज – चालकों डीएल भी किये निरस्त किये गये।
तो वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 70 वाहन चालकों पर की कड़ी चालानी कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि जहां एक और जनपद पौड़ी की मित्र पुलिस लगातार अपने फर्ज को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर असमाजिक तत्व बेखोफ होकर शराब के नशे में अपने वाहन चला रहे हैं। जिस पर मित्र पुलिस अपना चाबुक चलाकर उनके होश ठिकाने लगाने में कोई कसर नही छोड़ रही है।