भाजपा नेताओं ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

नजीबाबाद। भाजपा नेताओं ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का निदान कराया ग्राम वासियों को पार्टी की जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी।भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूंडरी खुर्द में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना जिसमें ग्राम वासियों ने बताया कि उनकी निजी भूमि पर विद्युत विभाग द्वारा एक ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जबकि पूर्व में रखे ट्रांसफार्मर को अवर अभियंता बिना किसी उच्च अधिकारी की अनुमति के उसका स्थान परिवर्तन कर रहे हैं इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड एवं उपखंड अधिकारी से वार्ता करके लाइन शिफ्ट या बिजली संबंधी कार्य आम सहमति से किया जाए ग्राम वासियों की राशन कार्ड की समस्या सामने आई जिसमें आपूर्ति अधिकारी से वार्ता करके उनके राशन कार्ड बनवाए गए चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनहित की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए जनता का सहयोग करना चाहिए और यदि कोई अधिकारी कर्मचारी सरकार की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास लागू करने में कोताही बरत रहा हो तो संगठन के माध्यम से मान्य मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष जी को अवगत कराकर शीर्ष नेतृत्व से कार्यवाही कराना हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए कृत संकल्पित है इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह, पारुल राजपूत, सुमन राजपूत,अनीता देवी, ममता सिंह, कमलेश देवी, हरीश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *