
हरि न्यूज
हरिद्वार।भारत माता मंदिर के महंत निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने श्री विश्नोई आश्रम पहुंचकर ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का समूचा जीवन गौ गंगा गीता को समर्पित रहा वे त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने जीवनभर समाज कल्याण के लिए कार्य किए और सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने का काम किया।उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज गौ ऋषि के नाम से भी पुकारे जाते थे उन्होंने जीवन पर्यंत गौ माता की सेवा की ओर विश्नोई समाज को धर्म संस्कृति की ओर अग्रसर किया और समाज को गौ सेवा के लिए जागरूक किया। आचार्य चन्द्र भूषण शुक्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संतो का जीवन से समाज के कल्याण के लिए होता है।

इस मौके पर ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के शिष्य स्वामी प्रणवानंद महाराज, स्वामी जयानंद महाराज, डॉ सचिदानंद आचार्य,स्वामी गोविंद शरणानंद,स्वामी अमृतानंद,स्वामी रमतानंद,राघवानंद, प्रभुतानंद,नरेशानंद,जगदेवानंद, विश्वंभरानन्द,स्वामी सर्वानंद,गोविंद शरणानंद,विश्वात्मानंद,रविदास महाराज गजानंद,सागरानंद,शतानंद, सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।