
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को आगे बढाते हुए वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह तालियान की अध्यक्षता में फेरी समिति सदस्यों की बैठक नगर निगम सभागार में आयोजित की गई बैठक में रोड़ी बेल वाला ,पंतदीप ,रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड, अपर रोड ,ज्वालापुर ,हरिद्वार, कनखल इत्यादि क्षेत्रों के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को पुणे सर्वे करके सभी चिन्हित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को गति प्रदान की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी अतिक्रमण अभियान प्रभारी अधिकारी गंभीर सिंह तालियान ने कहा जिला अधिकारी नगर आयुक्त के संयुक्त निर्देशन में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार समस्त नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व के चिन्हित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को लेकर फेरी समिति के सदस्यों के सुझाव को उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रेषित कर आगे के दिशा निर्देश पर योजना व तरीके से कारवाई की जाएगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित करते हुए सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की सार्थक पहल नगर निगम प्रशासन द्वारा किए जाने का वह स्वागत करते हैं उन्होंने कहा शीघ्र ही सभी चिनिहत वेंडिंग जोन का सर्वे कराकर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम की ओर से लाइसेंस निर्गत कराए जाएंगे।
वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह तालियान की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सम्मिलित हुए नगर निगम फेरी समिति सदस्यों में संजय चोपड़ा, राजकुमार ,कमल सिंह, तस्लीम अहमद, मोनू कुमार ,सुमन गुप्ता ,आशा कश्यप ,पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, नीतीश अग्रवाल, सोनू गुप्ता ,लालचंद गुप्ता, सुनील कुकरेती प्रमुख रूप से शामिल रहे।