रमेश त्रिपाठी ने की राज्य व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण फूल-मालाओं से पदाधिकारियों ने किया स्वागत

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार। राज्य व्यापार मण्डल युवा जिला इकाई हरिद्वार की बैठक देवपुरा स्थित एक होटल में आयोजित की गयी,जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने की व् संचालन युवा जिला अध्यक्ष विशाल गोस्वामी ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए विशाल गोस्वामी ने कहा कि व्यापारी लगातार राज्य व्यापार मंडल से जुड़ रहे हैं संगठन की विचारधारा हमेशा व्यापारी हितों की रक्षा करने की रही है जिससे प्रभावित होकर आज उत्तराखंड के अनेकों जिलों में व्यवसाय कर रहे प्रसिद्ध व्यापारी श्री रमेश त्रिपाठी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की, विशाल गोस्वामी ने कहा की त्रिपाठी के जुड़ने से राज्य के जिलों में अनेकों व्यापारी संगठन से जुड़ने का काम करेंगे जिससे संगठन और मजबूत होगा, बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारीयों ने रमेश त्रिपाठी का फूल माला पहनकर स्वागत किया,प्रदेश अध्यक्ष  राजेंद्र चौटाला ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व्यापारी अपनी एकता की ताकत का प्रयोग कर व्यापारी हितों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेगा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा की संगठन राज्य सरकार से व्यापारी आयोग बनाने की मांग करता आ रहा है वर्तमान समय में मध्यम वर्गीय व्यापारी की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है ना ही कोई जनप्रतिनिधि व्यापारी की पीड़ा सरकार तक पहुंचाने का काम करता है विकास के नाम पर केवल मध्यम वर्गीय व्यापारी को उजाड़ा जाता है जिससे उसके जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है यदि सरकार व्यापारी आयोग का गठन करें तो आयोग के माध्यम से व्यापारी अपनी पीड़ा सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगा
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत अग्रवाल व् प्रदेश उपाध्यक्ष विजय प्रजापति ने कहा कि उत्तराखंड में घटता पर्यटन एक चिंतन का विषय है सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार पर्यटन घटता जा रहा है जिससे व्यापारियों की आय में भी कमी आई है, प्रदेश संगठन मंत्री जसवंत सिंह बिष्ट व प्रदेश प्रचार सचिव गोकुल सिंह रावत ने कहा कि चंडी देवी परिसर में स्थित कई वर्षों से चले आ रहे व्यापारियों को प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है अवैध अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटना चाहिए साथ ही जो लोग प्रभावित हो रहे हैं उन्हें पुन स्थापित करवाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व् सरकार की है, बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय प्रजापति, प्रदेश संगठन मंत्री जसवंत सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रचार सचिव गोकुल सिंह रावत, युवा जिला अध्यक्ष विशाल गोस्वामी, जमालपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद राठौड़, इकाई अध्यक्ष मनोज बिश्नोई आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *