
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सखा क्रिएशन्स ने कृष्णा फार्म में शिक्षक वंदन उत्सव , जीवन्त शिक्षकों की खोज नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के 100 शिक्षकों को सम्मामित किया गया। कार्य क्रम का संचालन संगठन की जिला अध्यक्ष रूचिता सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार तथा सखा क्रिएशन्स की अध्यक्ष अंजु बाला , सचिव जे०पी० सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को अनिल कुमार, व प्राथमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में वर्षा रानी, पारूल चौधरी, कामिनी, कहकशाँ रहीम , अमित त्यागी , अर्जुन , विशेष आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों के साथ साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।