
हरि न्यूज
हरिद्वार।राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना दर्जा राज्यमंत्री अपने सरकारी प्रोग्राम से हरिद्वार डाम कोठी पर पधारे,डाम कोठी पर उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मकवाना का फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया।

उत्तराखंड के निकाय कर्मचारीयों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमें वर्षों वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों का निमनीतिकरण करने,कर्मचारियों का एसीपी का लाभ दिए जाने,अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर जो प्रतिबंध लगा हुआ था।उसे हटाने की घोषणा की उस पर जो शासनादेश जारी हुआ है उसमें वन टाइम सेटलमेंट पर लगे कर्मचारियों को जो मृतक आश्रितों का लाभ मिलना है उसका यहां नगर निगम हरिद्वार में लेखा विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवरोध उत्तपन किया जा रहा है इस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की श्री मकवाना ने कहां की मैं शीघ्र ही यूनियनों के प्रतिनिधियों एवं सचिव स्तर के अधिकारियों बुलाकर एक बैठक उत्तराखंड सचिवालय में करने जा रहा हूं,उस पर इन सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी और इन सभी का निस्तारण करने का प्रयास भी किया जाएगा, इस बीच.उपाध्यक्ष ने चाय पानी की व्यवस्था के लिए सहायक नगर आयुक्त को कहां सहायक नगर आयुक्त ने चाय की व्यवस्था के लिए डाम कोठी के मैनेजमेंट से कहा गया लेकिन वहां के व्यवस्थापकों ने अपनी दलित विरोधी मानसिकता का परिचय देते हुए चाय पान की व्यवस्था नहीं की, इस पर नाराज होकर यूनियन के नेताओ मोर्चे मुख्य संयोजक श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर संयोजक राजेन्द्र श्रमिक प्रवीण तेश्वर ने कहा कि आजादी के 79 साल बीत जाने के बाद भी कुछ अधिकारी आज भी अपनी दलित मानसिकता का परिचय दिया चाय पान की व्यवस्था नहीं की गई इस पर नाराज होकर प्रतिनिधि सभी यूनियन के प्रतिनिधि कार्यकर्ता चले आए और नेताओं ने कहा कि इसकी शिकायत हम उच्च अधिकारी को करेंगे। वार्ता में आत्माराम बेनीवाल, नानक चंद पीवाल,मनोज छाछर,सलेकचंद, राजेश खैरवाल, कुलदीप कांगड़ा, प्रवीण कुमार, लोकेश चौटाला सुनील कुमार बिडलान,सोनू, दीपक, आदि उपस्थित थे।