अविनाश कुमार शाह को चित्रकला हेतु “वंदे मातरम् अवार्ड” से सम्मानित

Uncategorized

हरि न्यूज

लखनऊ। 15 अगस्त के अवसर पर सीएसी और इंस्पायरिंग प्रोडिजी माइंड्स के तरफ से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें युवा कलाकार अविनाश कुमार शाह को उनकी अद्वितीय चित्रकला कला के लिए “वंदे मातरम् अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला प्रतियोगिता में प्रदान किया गया,जहाँ देशभर से अनेक कलाकारों ने भाग लिया।

अविनाश कुमार साह की बनाई गई कृति “अवतार” में राष्ट्रप्रेम, स्वतंत्रता और भारतीय संस्कृति की झलक साफ दिखाई देती है। उनकी कला ने निर्णायक मंडल के साथ-साथ दर्शकों का भी मन मोह लिया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद अविनाश ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गर्व का विषय है और वे आगे भी राष्ट्र और समाज की सेवा अपनी कला के माध्यम से करते रहेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और साथियों में विशेषकर प्रवीण,शिल्पा और आंचल को दिया।

इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अविनाश कुमार साह की यह सफलता निश्चित ही क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *