
हरि न्यूज
हरिद्वार।आज जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी अपने साथियों के साथ जनता की बिजली के बिलो की समस्याओ को लेकर हरिद्वार में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता से मिले। हेमा भण्डारी ने कहा कि लगातार जनता बिजली की अनियमितताओं से परेशान हैं। एडवांस्ड सिक्योरिटी के नाम पर पिछले कई सालों से ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड का बिजली विभाग उत्तराखंड की जनता को लगातार लूट रहा है हर महीने लोगों के बिलों में 500, 1000 ,₹2000 अतिरिक्त सुरक्षा शुल्क के नाम पर जुड़कर आ जाता है जो बिलों में नहीं दर्शाया जाता जिसकी कोई रिसिप्ट नहीं मिलती। लगातार बिजली विभाग में शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है अधिकारी बोल रहे हैं यह ऊपर से ही लगाया गया है जनता लाचार है
प्रदेश की जनता बेहाल है कोई सुनवाई नहीं है। एक पीड़ित की फ़ाइल 2021 से विभाग में पड़ी थी जिसका भुगतान 2021 में किया जा चुका था और कोर्ट न भेजनें की वजह से वारंट आए तब पीड़ित लगातार विभाग के चक्कर काट रहा था। आज ज़ब जन अधिकार पार्टी जनशक्ति का प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता रवि कुमार से मिला तब त्वरित एक्शन लेते हुए फ़ाइल को जिलाधिकारी कार्यालय भिजवाया गया। परन्तु बिभाग की गलती की सजा उपभोक्ता कोभारी पेनल्टी भरनी पड़ रही। वहीं कुछ के सोलर लगने के बाद बिलो में अंतर देखने को मिला।
हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग ने कहा कि अगर बिजली विभाग अपनी गलतियों को नही सुधरेगा तो जन अधिकार पार्टी जनशक्ति विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगी।