गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना/असहयोग आन्दोलन लगातार 46वें दिन भी जारी

उत्तराखंड हरिद्वार


हरि न्यूज

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना/असहयोग आन्दोलन लगातार 46वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि समाज सेवा व जनसेवा के नाम से विभिन्न संस्थाओं पर अपना वर्चस्व स्थापित करने वाले लोगों की नजर अब शिक्षण संस्थाओं पर भी लगी है। जिसका उदाहरण देश-विदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय है। जो आज इन तथाकथित समाज सेवियों के कुचक्र में फंसता दिख रहा है।

गुरुकुल कांगड़ी के शिक्षकेत्तर कर्मचारी इनके प्रयासों को किसी भी स्तर पर सफल नहीं होने देंगे। तथा इनके षडयंत्रों को विफल करने के लिए अपने अन्तिम दम तक इस असहयोग आंदोलन को जारी रख समविश्वविद्यालय के संरक्षण हेतु यू0जी0सी0 अधिनियम 2023 लागू करा क्षेत्र व देश-विदेश से शिक्षा प्राप्त करने यहां आने वाले छात्र/छात्राओं के लिए समविश्वविद्यालय की रक्षा करेंगे। विदित हो कि प्रबन्धन तंत्रों के षडयंत्रों व निजी हितों के चलते देश ही नहीं वरन हरिद्वार नगर में शिक्षण संस्था इनके स्वार्थों का शिकार हो चुकी है। ऐसा ही षडयंत्र गुरुकुल कांगड़ी में भी रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारी गुरुकुल के संस्थापक अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा स्थापित इस शिक्षा के मन्दिर की रक्षा के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर करने के लिए आंदोलनरत है। वहीं धरने पर उपस्थित कर्मचारियों ने एक स्वर से कहा कि देश की आजादी के आंदोलन को गति देने का कार्य इसी गुरुकुल कांगड़ी ने किया जिसके चलते देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हम सभी एक ओर आजादी के आंदोलन का बिगुल बजा इसकी सम्पत्तियों पर नजर लगाए लोगों को इसमें किसी भी कीमत में सफल नहीं होने देंगे। तथा समविश्वविद्यालय में भारत सरकार द्वारा बनाए गए शिक्षा के लिए नियमों को अन्य विश्वविद्यालयों की भांति लागू होने तक अपने संघर्ष को जारी रखेंगे। संघर्ष बलिदान मांगता है इसके लिए हम सभी तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *