
यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हरि न्यूज
हरिद्वार।ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भीमगोड़ा विश्नोई आश्रम पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ओर उन्होंने कहा कि महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज का समूचा जीवन देश ओर सनातन को समर्पित रहा।

उन्होंने जीवन भर समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाया और युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने की प्रेरणा दी।स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि पर जन्मे ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने उत्तर प्रदेश का नाम भारत के कोने कोने में पहुंचाने का काम किया,स्वामी जी द्वारा किए गए कार्य उल्लेखनीय हैं।उन्होंने कहा कि महंत राजेंद्रानन्द ने विश्नोई समाज को शून्य से शिखर तक पहुंचाया उनके असमय ब्रह्मलीन होने से देश समाज ओर सनातन संस्कृति की हानि हुई है ऐसे संत दुर्लभ है जो गौ गंगा गीता देश ओर समाज के लिए कार्य करते है।उन्होंने ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के उत्तराधिकारी स्वामी प्रणवानंद महाराज के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।