
आउट पोस्ट के लिए की गई प्रभारी सहित पुलिस स्टॉफ की तैनाती,भीड़ प्रबंधन सहित शांति व्यवस्था बनाए रखने की होगी जिम्मेदारी,पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक नगर की रहेगी
हरि न्यूज
हरिद्वार।मंशा देवी मन्दिर एंव चंडी देवी मंदिर में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए मां मंशा देवी एवं चंडी देवी मंदिर परिसर में सुव्यवस्थि यात्रा के सुचारू संचालन/ भीड़ प्रबंधन/ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी सृजित करने के आदेश जारी किये गये है।
श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपने आदेश में क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख में चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल की सूची जारी करते हुए दोनों आउट पोस्ट की पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसपी सिटी पंकज गैरोला के सुपुर्द की है।
आउट पोस्ट चौकी मां मंशा देवी में
-01 उ0नि0, 01 हे0कां0 ,02 हो0गा0 , 01 सशस्त्र गार्द ।
आउट पोस्ट चौकी मां मंशा देवी में-02 हे0कां0, 01 कां0 , 02 हो0गा0, 01 म0हो0गा0 ।