कोतवाली नगर पुलिस ने युवक को फ्लाई ओवर से नीचे फेंकने वाले पिला गैंग के दो आरोपी दबोचे

उत्तराखंड हरिद्वार

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उठाया कदम

हरि न्यूज

हरिद्वार। 26.जुलाई को रानी चौहान पत्नी शमशेर सिंह चौहान निवासी अजमपुर जमनीमान थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल शारदा नगर आर्यनगर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार ने ख़ुद के बेटे के साथ मारपीट कर फ्लाइओवर से नीचे फेंक कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में आरोपी सत्यम जाट निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर व नोमान निवासी कस्साबान ज्वालापुर हरिद्वार के विरुद्ध मु0अ0स0 525/2025 धारा 109(1) BNS अभियोग दर्ज किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे जिसके अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर मुखबिर तन्त्र सक्रिय कर गहन सुरागरसी पतारसी के चलते आज 12 अगस्त को मुकदमें उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गणो को ओम पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 525/2025 धारा 109(1) BNS चालानी थाना कोतवाली नगर
2-मु0अ0स0 185/2025 धारा 191(2), 191(3), 333, 351(1) BNS चालानी थाना कनखन हरिद्वार

गिरफ्तार अभियुक्त
1-अभि0सत्यम सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी मांगे राम की पुलिया मकान न० 326 जगजीत पुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष

2- अभि0नोमान कुरैशी पुत्र निजाम कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्साबान थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

पुलिस टीम
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
2- निरीक्षक विरेन्द्र चन्द रमोला
3- उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
3- का 230 नापु विकास गैरोला
4- का 478 नापु हरीश रतुडी
5-का 855 नापु खुशीराम तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *