
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के आदेशानुसार 12अगस्त को विश्व युवा दिवस के उपलक्ष में किशोर युवाओं के साथ सिबडेल इन्टरमीडिएट कॉलेज रानीपुर, हरिद्वार में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के सचिव, श्रीमती सिमरनजीत द्वारा युवाओं से वार्ता किये जाने पर बताया कि आप भारत के उज्जवल भविष्य है यदि हमें भारत के भविष्य को सुरक्षित रखना है तो युवाओ को सुशिक्षा सुसंस्कार घर से देना आरम्भ करना होगा,

युवाओं से वार्ता करते हुए श्रीमती सिमरनजीत कौर ने युवाओ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य व राष्ट्रीय विध्रािक सेवा प्राधिकरण की जानकारी देते हुए बताया कि भारत के संविधान में अनुच्छेद 39ए में भारत के प्रत्येक नागरिक की कानूनी सहायता प्राप्त करना उसका मौलिक अधिकार है।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के डिप्टी लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सिल डा० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में युवाओं में नशे का सेवन व नशे की तस्करी का अपराध लगातार बढ़ रहा है जो अत्यन्त चिन्ता का विषय है भारत के स्वच्छ व सुरक्षित भविष्य के लिए इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। सिवडेल इन्टरमीडिएट कॉलेज रानीपुर, हरिद्वार के प्राधानाचार्य श्री पुनीत श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम सचिव महोदया का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व अन्त में धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज न्याय विभाग सुलभ व सस्ता न्याय सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत है इसी प्रयास के चलते हम लोगों के मध्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की सचिव उपस्थित है। इसके अतिरिक्त युवाओं से प्रश्नौत्तर कार्यक्रम भी रखा गया। इसी उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश श्री नरेन्द्र दत्त की अगुवाई में समस्त न्यायिक अधिकारी, न्यायालय परिसर के कर्मचारी व जिला बार संघ हरिद्वार के अध्यक्ष नमित शर्मा व सचिव सतीश चौहान के साथ अधिवक्तागण के साथ पद यात्रा निकाली इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि हमे भारत को सशक्त बनाना है जिस कारण हमे ईधन रहित यात्रा यानी साईकिल पैदल चल ईधन को बवाना है और अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार में एक छायादार पौधा लगा कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।