गुंडई के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का सख्त एक्शन, फायरिंग का आरोपी दबोचा

उत्तराखंड हरिद्वार

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी आरोपी की फायरिंग की वीडियो

हरि न्यूज

हरिद्वार।कोतवाली लक्सर क्षेत्र के मतलुपुर जैनपुर गांव में फायरिंग प्रकरण में लक्सर पुलिस ने तमंचे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी हवेली का रास्ता दिखा दिया है। 4.अगस्त को अजरम पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा गांव के ही गुलशेर आदि ने अजरम के घर में घुसकर वादी व उसके पुत्र तथा परिजनो के साथ गाली गलोच, मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।घटना की गम्भीरता को देखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की धरपकड /गिरफ्तारी हेतु अभियुक्तो के सम्भावित ठिकानों पर लगातार निगरानी व दबिश देकर घटना में सलिप्त अभियुक्त गुलशेर को दिनांक 04.08.2025 को घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तंमचें व जिन्दा कारतूस/खोका कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में सलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश लगातार जारी है ।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-798/25 धारा- 190/191(2)/191(3)/115(2)/109/351(2)/352 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
1-गुलशेर पुत्र परवश ग्राम जैनपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम  में
1-उ0नि0 नवीन चौहान- कोतवाली लक्सर
2-उ0नि0 हरीश गैरोला-कोतवाली लक्सर
3-उ0नि0 कर्मवीर सिंह-कोतवाली लक्सर
4-हे0कानि0 रियाज अली-कोतवाली लक्सर
5-हे0कानि0 पंचम प्रकाश-कोतवाली लक्सर
6-हे0कानि0 शूरवीर तोमर-कोतवाली लक्सर
7-कानि0 सन्दीप रावत-कोतवाली लक्सर
8-कानि0 रविन्द्र चौहान-कोतवाली लक्सर
9-कानि0 अक्षय तोमर-कोतवाली लक्सर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *