
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।व्यापारी समाज सेवी नेता सूरज शर्मा ने मोतीचूर रेलवे स्टेशन से हिल बाईपास जोड़ने हेतु एक फलाईओवर का निर्माण किया गया था जिसके ऊपर बहुत सुदंर पथ प्रकाश की व्यवस्था थी परतु कुछ असमाजिक तत्वो के द्वारा धीर धीरे सभी लाईटो को तोड़ दिया गया। अब इस क्षेत्र में एक भी लाईट वहा पर नही जल रही है रात्रि के समय वहा से गुजरने वाले लोगो को व आस पास के क्षेत्रवासियो को सुबह शाम टहलने के लिए आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।चूंकि वह रास्ता राजाजी नेशनल पार्क से जुड़ा हुआ है इस पर आये दिन जगली जानवर आते जाते रहते है हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।व्यापारी नेता सूरज शर्मा के नेतृत्व में नगर आयुक्त को पथ प्रकाश व्यवस्था को पुनः सुचारू रूप से चालू कराने के लिए ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर श्री त्यागी जी,रामेश्वर शर्मा,सुमित बंसल,देनेश विनोद ,राजेश,राकेश,आशुतोष शर्मा,संजीव जोशी,मनोज,आशु आहुजा मौजूद रहे।