स्वामी यतीश्वरानंद का ऑटो रिक्शा विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति ने किया स्वागत

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि

हरिद्वार।ऑटो रिक्शा विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति भूपतवाला ने  संरक्षक पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने ऑटो रिक्शा विक्रम मलिक एवं चालक कल्याण समिति के पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि मलिक व चालको को यात्रियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को सम्मान सहित सुरक्षित यात्रा कराकर अच्छी सुविधा उपलब्ध करनी चाहिए, जिससे स्थानीय लोग व बाहर से आने वाले श्रद्धालु यूनियनकी तारीफ करें।उन्होंने कहा कि समुचित किराया लेकर सुरक्षित यात्रा करना ही यूनियन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि चालक व मालिक का किसी भी सूरत में उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं जाएगा किया जायेगा। इस मौके पर  समिति अध्यक्ष हरीश अरोड़ा उपाध्यक्ष दीपक पवार महामंत्री कैलाश सुंदरियाल सचिव नरेंद्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष मुकेश रावत सदस्यगण विनोद ठाकुर संरक्षक राजीव भट्ट जी सूर्यकांत शर्मा सुमित बंसल रमेश गोस्वामी जनेश्वर त्यागी पंकज जोशी धर्मपाल अस्वल हीरालाल ऑटो मलिक ललित अरोड़ा केशव शर्मा मनोज शर्मा राजेंद्र सिंह रावत कैलाश जखमोला भगत राम सत्य प्रकाश परमिंदर चौधरी सुनील जगमोहन नसीम खान मुकेश कुमार उत्तम पांचाल मुन्नालाल कपिल श्रीवास्तव अमन शिवा बॉबी ठाकुर अनिल चौधरी अमित गुप्ता नीरज शेखर पांडे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *