रोटरी हरिद्वार ने हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।शुक्रवार को 40वीं वाहिनी PAC परिसर,हरिद्वार में रोटरी हरिद्वार द्वारा हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर,जगजीतपुर के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस पुनीत कार्य में कमांडेंट तृप्ति भट्ट (IPS), असिस्टेंट कमांडेंट राकेश रावत, इंस्पेक्टर आदेश कुमार एवं समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रोटरी हरिद्वार की ओर से अध्यक्ष रो. आलोक सारस्वत, प्रोजेक्ट चेयरमैन पीपी रो. मनोरंजन सुबुद्धि, पीपी रो. ब्रिज एम. गुप्ता, रो. धर्मेंद्र मांधाता, रो. हरेंद्रनाथ एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।

शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें तकनीकी सहयोग हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर, जगजीतपुर द्वारा प्रदान किया गया।यह आयोजन समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। रोटरी हरद्वार की तरफ़ से सभी रक्तदाताओं को नमन एवं धन्यवाद किया गया ।

शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें तकनीकी सहयोग हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर, जगजीतपुर द्वारा प्रदान किया गया।यह आयोजन समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। रोटरी हरद्वार की तरफ़ से सभी रक्तदाताओं को नमन एवं धन्यवाद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *